ड्रग्स विभाग ने की कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी

0
100

ऋषिकेश 02 मार्च । एम्स के निकट स्थित शिवाजी नगर में संचालित होने वाले मेडिकल स्टोरों पर ड्रग्स विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की है।
छापेमारी की सूचना मिलते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक अपने-अपने स्टोर पर ताला लगाकर फरार हो गए, जबकि कई मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग की टीम ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की।
बता दें कि ड्रग्स विभाग की टीम ऋषिकेश पहुंची थी। ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने सबसे पहले शिवाजी नगर में बने मेडिकल स्टोरों पर एक-एक कर छापेमारी शुरू की। यह सूचना मिलते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक अपने स्टोर में ताला लगाकर फरार हो गए। किसी तरह ड्रग्स विभाग की टीम ने पांच मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। आखिरी में सबसे चर्चित और शिकायत के घेरे में रहने वाले सांई मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने जांच की।
ड्रग्स लाइसेंस अथॉरिटी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि अपर आयुक्त के निर्देश पर रूटीन निरीक्षण के लिए टीम आई थी. निरीक्षण में दवाइयों के रखरखाव, रजिस्टर मेंटेन, स्टोर पर फार्मासिस्ट की मौजूदगी के संबंध में जानकारी जुटाई गई। उन्होंने कहा कि जो कमियां मिली हैं, उन्हें अपर आयुक्त के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्हीं के दिशा निर्देश पर कार्रवाई होगी।