उत्तराखण्ड

रायुपर के थानो में एलईडी ग्रोथ सेंटर की सफलता दूसरांे के लिए प्रेरणादायक

देहरादून:  आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड और वोकल फॉर लोकल की दिशा में राज्य में स्थापित ग्रोथ सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। देहरादून के रायपुर ब्लॉक के ग्राम थानों में एलईडी ग्रोथ सेंटर की सफलता दूसरो के लिए प्रेरणादायक है। जिन्होंने कभी बिजली का काम सोचा भी न था वो आज एक पूरा एलईडी उत्पाद बनाने का कारखाना चलाने में सक्षम है। एलईडी ग्रोथ सेंटर थानों की ट्रेनिंग और हैंड होल्डिंग सपोर्ट की पूरी जिममेदारी देहरादून में एलईडी बनाने वाले कम्पनी ओरा इंफिनी को दी गई थी। उन्हे इस काम के लिए एक वर्ष का समय तय किया गया था पर ओरा इन्फीनी के मास्टर ट्रेनर राजवीर सिंह ने दिन रात एक करके ग्रामीण महिलाओं को मात्र छह महीने में ही कच्चा माल खरीदने, बनाने और बेचने की पूरी ट्रेनिंग दे दी। आज उसी क्षेत्र के एक ग्राम संगठन ने स्वेच्छा से इस ग्रोथ सेंटर को सफलतापूर्ण चलाने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कमलप्रीत कौर और राजवीर सिंह का आभार व्यक्त किया कि इतने कम समय में उनको इतना कुछ सीखा कर आत्मनिर्भर बना दिया।

Related Articles

Back to top button