नजफगढ़ विधानसभा सीट पर नीलम पहलवान ने दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की, लोगों ने नाचकर मनाया जीत का जश्न

0
207

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नजफगढ़ विधानसभा में नीलम कृष्ण पहलवान ने दिल्ली में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी नीलम पहलवान को 100058 मत मिले। इन्होंने आप पार्टी से अपने प्रतिद्वंद्वी तरुण यादव को 28034 मतों से पटखनी दी है। नीलम पहलवान खुलीं जीप में सवार थी लोगों ने फूल मालाओं से विजय यात्रा का स्वागत किया। नीलम पहलवान की विजय यात्रा फार्म हाउस पर जाकर रुकीं। लोगों की भारी भीड़ उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ी। दो घंटे लोगों से मिलने के बाद नीलम पहलवान अपने परिवार व परिचितों के साथ झाडौदा स्थित बाबा हरीदास मंदिर में धौंक मारने गयी। नजफगढ़ में हर तरफ हर्षोल्लास छाया हुआ है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।