देहरादून 27 जनवरी। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बिंदाल में देश का 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा शर्मा सेमल्टी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में मार्च पास्ट किया। ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ पूरा परिसर देशभक्ति और उत्साह से भर गया। स्कूल के गायन समूह ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ देशभक्ति के गीत गाए। जूनियर कक्षा की छात्रा अनुष्का शमी और सैंडी ने क्रमशः अंग्रेजी और हिंदी में भाषण दिए। इस अवसर पर भाषण, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्राथमिक और जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें दिखाया गया कि कैसे विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अपना बलिदान दिया। इस अद्भुत प्रदर्शन ने सभी प्रतिभागियों को भावुक कर दिया। हिंदी ओलंपियाड के विजेताओं को प्रिंसिपल द्वारा रजत और स्वर्ण पदक दिए गए। प्रधानाचार्या ने बताया कि हमारा संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है और हमें न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना है बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति भी निष्ठावान होना है। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। उन्हें जातिवादी मानसिकता से ऊपर उठकर यह समझना होगा कि हम पहले भारतीय हैं और बाकी सब बाद में।
सभी को मिठाई बांटी गई। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर लेफ्टिनेंट के.के.सिंह, अनिल कुमार जायसवाल, अमित गुलाटी, किरण गौड़ आदि मौजूद थे।