भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने गुनियाला वार्ड में की जनसभा

0
85

देहरादून 18 जनवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने निकाय चुनाव के निमित शनिवार को चमोली के पोखरी नगर पंचायत में पार्टी प्रत्याशी श्री सिताब लाल आर्य के समर्थन में गुनियाला वार्ड में जनसभा की ।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी दिनेश उनियाल मण्डल अध्यक्ष बीरेन्द्र राणा जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री लक्ष्मी पंत श्, विजय पाल रावत ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष ललित मिश्रा , मातबर रावत जी श्री बीरेन्द्र पाल भंडारी जी श्रीमती वत्सला सती जी श्रीमती रेज़ा चौधरी जी व प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थित रहे