देहरादून को देश का अग्रणी नगर निगम बनाने का लिया संकल्प, सौरभ थपलियाल के रोड शो में युवाओं ने दिखाया जोश

0
39

सौरभ थपलियाल व विधायक चमोली ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में की सभा

देहरादून 17 जनवरी । देहरादून को देश का अग्रणी नगर निगम बनाना हमारा संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मुझे दूनवासियों के सहयोग व आशीर्वाद की जरूरत है। यह बात भाजपा के मेयर प्रत्याशी ने सौरभ थपलियाल ने बुधवार को जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल का जनसंपर्क अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रचार के दौरान मिल रहे अपार जन समर्थन से भाजपा काफी उत्साहित है। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने अपना प्रचार अभियान रेस कोर्स से शुरू किया। उन्होंने धर्मपुर विधायक विनोद चमोली व कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो कर जनता का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद सौरभ थपलियाल ने वार्ड-81 प्रत्याशी राखी बड़थ्वाल, वार्ड-88 में प्रत्याशी पुष्पा नौटियाल, वार्ड-89 में उषा चौहान, वार्ड-87 में प्रत्याशी पुष्कर चौहान, वार्ड-86 में प्रत्याशी मंजू कौशिक, निरंजनपुर वार्ड प्रत्याशी श्रद्घा सेठी, भारूवाला ग्रांट प्रत्याशी दीपक नेगी, मोहब्बेवाला प्रत्याशी सुधीर थापा, टर्नर रोड मीता गुप्ता, ब्रह्मपुरी प्रत्याशी सतीश कश्यप व लोहिया नगर प्रत्याशी जसवीर सिंह के समर्थन में जनसम्पर्क कर वोट मांगा। विधायक विनोद चमोली ने कहा कि भाजपा देहरादून नगर निगम को एक ऐसा मेयर देने जा रही है जोकि चुनाव के समय से ही देहरादून की विकास यात्रा (विजन) को लेकर योजनाओं के माध्यम से जनता के बीच में उतरा है। सौरभ थपलियाल का एक मात्र लक्ष्य देहरादून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को दूर कर सेवक के रूप में कार्य करने का है। मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प के अनुरूप उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में आने वाले समय में देहरादून नगर निगम भी देश के अग्रणी नगर निगम में शुमार होगा। उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट नगर निगम के सुनियोजित विकास में मील का पत्थर साबित होगा।