*ब्रेकिंग न्यूज* – अर्द्ध रात्रि में चोरी की घटना से दहला शामली

0
313

शामली। शहर शामली के मुख्य बाज़ार में स्थित दुकान में कल रात निडर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, लगभग 25 हजार की नकदी व कीमती सामान हुआ चोरी बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़। पुलिस जांच में जुटी।

रिर्पोट : शामली से अजीत श्रीवास्तव के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।