देहरादून मेयर के लिए भाजपा ने नये युवा चेहरे को बनाया प्रत्याशी

0
135

देहरादून 29 डिसबर। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने सभी शंकाओ पर विराम लगाते हुए कुछ देर पहले शेष मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। देहरादून से नये चेहरे सौरभ थप्लियाल को भाजपा का मेयर प्रत्याशी घोषित किया है वही ऋषिकेश से शंभु पासवान, रुड़की से अनिता अग्रवाल,हाल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट, काशीपुर से दीपक बाली, को भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
सूची संलग्न