श्रीश्री बालाजी सेवा समिति द्वारा 52 निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह संपन्न

0
25

देहरादून 22 दिसंबर। श्री श्री बालाजी सेवा समिति के सानिध्य में आज 52 निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया। आज हिन्दू नैशनल स्कूल देहरादून में समिति द्वारा 15वाँ निर्धन कन्याओं का विवाह का आयोजन किया गया। पूरे विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ यह आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजसभा के सांसद डाॅ नरेश बंसल ने सभी वर वधु को आशीर्वाद देते हुए समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल व समिति के द्वारा किए जा रहे निर्धन कन्याओं के विवाह की प्रशंसा की,साथ ही 51000/हजार रुपये देने घोषणा की।
विधायक ख़ज़ानदास ने भी सुन्दर कार्यक्रम की प्रसंसा की व समिति को नेक कार्य हेतु 51000/ हजार रुपये दिए। संस्था द्वारा सभी 52 दंपतियों को एक समान लगभग दो लाख पचास हजार रुपये की लागत का प्रत्येक जोड़ों को स्त्रीधन भी भेंट किया जिससे ये नवदंपति खुशी खुशी अपने नयी गृहस्थी शुरू कर सके।
समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने आगामी 26अप्रैल 2025 को विश्वविख्यात कथा वाचक आदरणीय जया किशोरी जी की सुन्दर भागवत कथा कराए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम का सुन्दर संचालन समिति उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में ivf के इंटरनेशनल अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,विधायक श्रीमती सविता कपूर,समाजसेवी श्रवण वर्मा,दीपक सिंहल, रामगोपाल गोयल,अनिल गर्ग,मनोज खण्डेलवाल, चंद्रेश अरोड़ा,उमाशंकर,ओ पी गुप्ता,राम कुमार गुप्ता,राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।