एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाकर हो रहा है अवैध रेत खनन

0
62

शामली,बिड़ौली। यमुना नदी में एनजीटी के आदेशों को ताक पर रखकर खुलेआम रेत खनन किया जा रहा है। दिनदहाड़े भारी मशीनों की मद्द से नदी से मोटा बालू निकाला जा रहा है।

पीड़ित किसानों ने इस अवैध खनन की शिकायत कई बार सक्षम अधिकारियों से की, लेकिन रेत की मोटी कमाई के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। खनन माफिया की दबंगई इस हद तक बढ़ गई है कि वे दूसरे गांवों के रकबे में भी बेखौफ होकर खनन कर रहे हैं।
हाल ही में, किसानों ने एक गूगल मैप से लिया गया जीपीआरएस फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शीतलगढ़ी गांव के रकबे में चलते पानी के बीच बड़ी-बड़ी मशीनों से खनन किया जा रहा है। यह तस्वीर सरकारी तंत्र की निष्क्रियता और माफियाओं के साथ सांठगांठ की ओर इशारा करती है। किसानों का कहना है कि यह कार्य अधिकारियों की मौन स्वीकृति के बिना संभव नहीं हो सकता। अब देखना यह है कि वायरल हुए इस जीपीआरएस फोटो पर प्रशासन क्या कदम उठाता है। क्या अवैध खनन पर लगेगी लगाम, या माफिया का दबदबा यूं ही जारी रहेगा ? बिना नम्बरों के ओवर लोडिंग वाहनों से रात दिन गाड़ी सड़कों पर फर्राटा से बिना रोक-टोक के दौड़ते रहते हैं। जिला प्रशासन क्या अपनी मुक स्वीकृति नहीं दे रहा है।‌ये यक्ष प्रश्न है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।