देहरादून 17 दिसम्बर। निकाय चुनाव उम्मीदवारों पर रायशुमारी के लिए भाजपा पर्यवेक्षकों की टोली कल से मैदान में उतरने जा रही हैं। जो आगामी 3 दिनों में सभी निगमों, पालिका और नगर पंचायतों में जाकर संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत प्रदेश नेतृत्व ने सभी 11 नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए पर्यवेक्षकों की टीम बनाई हैं। जिन्हें अपने अपने संबंधित निकाय क्षेत्रों में जाकर संभावित पार्टी उम्मीदवारों को लेकर स्थानीय संगठन और नेताओं से विचार विमर्श करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सभी पर्यवेक्षक कल से आगामी 3 दिन में इन निकायों का प्रवास करेंगे और चर्चा में शामिल पार्टी प्रतिनिधियों से तीन नामों पर राय मांगेंगे। इस दौरान वह संबंधित क्षेत्र के परिसीमन, सामाजिक एवं व्यवहारिक समीकरणों और जीत के पैमाने पर विस्तृत रायशुमारी भी करेंगे। पार्टी की तरफ से सभी पर्यवेक्षकों को 21 दिसंबर तक संभावित नामों की सूची के साथ अपनी रिपोर्ट नेतृत्व को सौंपनी है।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी का लक्ष्य सभी नगर निगमों समेत अधिकांशतया नगरपालिका और नगर पंचायतों में जीत दर्ज का है। लिहाजा उम्मीदवारों के चयन में क्षेत्रीय सामाजिक संतुलन के साथ जीत की संभावना को भी वरीयता दी जाएगी। जिसके लिए पार्टी तीन तरीकों से उम्मीदवार का चयन करने जा रही है। जिसमें स्थानीय संगठन की प्रदेश नेतृत्व से रायशुमारी की पहली प्रजातियां हाल में पूर्ण की गई थी। अगले चरण में पर्यवेक्षकों की टीम निर्वाचित क्षेत्रों में जाकर रिपोर्ट बनाने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी का अंदरूनी सर्वे भी किया जा रहा है। पार्टी का प्रदेश नेतृत्व तीनों रिपोर्टों पर विस्तृत विमर्श के बाद संभावित नामों का अंतिम पैनल केंद्रीय नेतृत्व की संस्तुति के लिए भेजेगा। तदोपरांत ही भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।