देहरादून 14 दिसंबर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी में आज “भारतीय सैनिक की शौर्य गाथा” थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस भी गरिमामय रूप से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुदेश कुमार सिंह, प्रमुख, शैक्षिक विभाग एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति थे। विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा, शैक्षिक विभाग, भारतीय सैन्य अकादमी एवं नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति थीं।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चन्द ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक, खेलकूद और सह-शैक्षिक उपलब्धियों की जानकारी दी। बाल वाटिका के बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक्शन प्ले ने उनकी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में पीएम श्री योजनाओं के तहत विद्यालय में संचालित विविध गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।
विद्यार्थियों ने अपने नृत्य प्रस्तुतियों से देश की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। गरबा ,कश्मीरी , असमी और उत्तराखंड के पारंपरिक नृत्य ने स्थानीय लोक कला की सुंदरता को दर्शाया।
अंग्रेजी नाटक ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को उजागर किया, जबकि हिंदी नाटक ने भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। हिंदी लघु नाटक “विजयी भवः”को देखकर दर्शक अश्रु रोक न सकें और खड़े होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया । सूफी गीत और भांगड़ा नृत्य ने उत्साह और उमंग का वातावरण बना दिया।
वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर उनकी शैक्षिक और खेलकूद उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
स्वर्ण पुरस्कार: श्रीमती अर्चना सिंह डांगी,श्रीमती रीना आर्या, जे.एस.यादव,श्रीमती एकता सक्सेना, पीयूष निगम, प्रदीप पुंडीर, बी.डी.गौर, विकास मोनाकर,श्रीमती उषा रानी,श्रीमती रेणुका शर्मा, श्रीमती पी.दिव्या, विकेश यादव और मोनू कुमार।
सिल्वर पुरस्कार: श्रीचंद आर्य, सर्वजीत सिंह, श्रीमती सीमा कुमारी,श्रीमती निरुपमा शर्मा,श्रीमती अनुजा हांडा और श्रीमती रवीना चौहान।
विद्यालय के उत्थान में योगदान देने वाले अजय गुसाईं, जय कवर और निशांत सिंह राणा को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के उत्कृष्ट प्रबंधन,शत-प्रतिशत परीक्षा परिणामों एवं खेल उपलब्धियों के लिए प्राचार्य माम चन्द को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुदेश कुमार सिंह द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों को विद्यालय में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
ब्रिगेडियर सुदेश कुमार सिंह ने विद्यालय की उत्कृष्टता और प्रबंधन की भूरि – भूरि सराहना की। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्रोत्साहित करें और उनमें अनुशासन की आदत डालें।
यह आयोजन विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चन्द के नेतृत्व में किया गया। उपप्राचार्य श्री रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा और समस्त विद्यालय कर्मचारियों ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अर्चना सिंह डांगी,श्री जे एस यादव एवं श्रीमती पी.दिव्या ,श्रीमती अनुजा हांडा द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम में संगीत शिक्षिका श्रीमती कविता जिंदे ने विशेष योगदान दिया।उपप्राचार्य श्री रमेश चन्द ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से योगदान के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।