पेट्रोल पंप के पास बाइक और मोपेड की टक्कर, युवक घायल

0
127

चौसाना, शामली। जिजौला इंडेन पेट्रोल पंप के पास एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोपेड और स्प्लेंडर बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार यूनुस पुत्र फिजु निवासी खोड़समा और उसके साथ महिला शबाना एवं एक बच्चा घायल हो गए।

हादसे में यूनुस को गंभीर चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उन्नत चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया। शबाना और बच्चे को मामूली चोटें आईं। वहीं, मोपेड चालक को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि, इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क पर वाहनों की तेज गति और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इस तरह की दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।

रिर्पोट : चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।