देहरादून 10 नवंबर। वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा देहरादून का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह होटल कैनोपी ग्रीन्स पटेल नगर, में आयोजित किया गया।
सरस्वती वंदना और गणेश वन्दना के पश्चात बालिकाओं के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया । इस सम्मेलन मे समाज के मेधावी छात्राओं एवं आदरणीय जनों को शाल ओढाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रवण कुमार मित्तल ने बहुत सरल और अच्छे ढंग से किया। कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए तरूण गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी के चुनाव के पश्चात सभा के अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार राजवंशी, सभा के सचिव अशोक गुप्ता को पुनः दो वर्ष के लिए चयनित कर लिया गया। महिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजवंशी व महिला सचिव श्रीमती निशी गोयल बनी। साथ ही कार्यकारणी के पदाधिकारी को चयनित किया गया