भारतीय वैश्य महासंघ ने की महालक्ष्मी महा आरती कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

0
22

देहरादून 20 अक्टूबर।भारतीय वैश्य महासंघ,उत्तराखंड देहरादून की एक आवश्यक बैठक शिवाजी धर्मशाला, सहारनपुर चौक देहरादून में हुई,जिसमें आगामी 27 अक्टूबर 2024 को कुलदेवी मां लक्ष्मी की महाआरती एवं महाराजा अग्रसेन जी के जीवनवृत पर आधारित लघु नाटिका की तैयारियो का जायजा लिया गया
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय वैश्य महासंघ, उत्तराखंड देहरादून के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि भारतीय वैश्य महासंघ के इस वर्ष में जितने भी कार्यक्रम हुए सब बहुत ही सुंदर, सुव्यवस्थित तथा आकर्षक हुए हैं, इस बार की महालक्ष्मी की आरती सैफोरन लीफ के नये भव्य सेलिब्रेशन ग्राउंड जी एम एस रोड पर होगी जो कि संख्या बल के हिसाब से पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी, इस बार की आरती में उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। श्री गोयल ने बताया कि उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार एवं गायक पवन गोदियाल जी की टीम महालक्ष्मी के आठो अवतारों एवं महाराजा अग्रसेन जी की बहुत ही सुंदर झांकियां प्रस्तुत करेंगी
भारतीय वैश्य महासंघ उत्तराखंड देहरादून के प्रदेश संयोजक राजेंद्र गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में महालक्ष्मी जी की आरती के लिए पांच सौ से अधिक सुसज्जित थालों, हजारों दीपको एवं मां लक्ष्मी द्वारा बांटे जाने वाले खजाने की व्यवस्था की गई है,
महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने कहा ने सभी से ईस्ट मित्र तथा परिवार सहित कार्यक्रम में आने की अपील की
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद,कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, जी एम एस मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता,
महासचिव शिखर कुछछल, मीडिया प्रभारी संजय गर्ग,एस के मित्तल,मनोज गोयल, चारु गोयल,संगीता मित्तल तथा नीलू गुप्ता आदि पदाधिकारी तथा सदस्य गण उपस्थित रहे।