*चौसाना में रामलीला कमेटी के नेतृत्व में विधुत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन*

0
88

चौसाना। विधुत उपकेंद्र पर भाजपा नेत्री प्रवीता रूबी चौधरी के नेतृत्व में एक बड़ा धरना प्रदर्शन जारी है। यह विरोध प्रदर्शन पठानपुरा की रामलीला कमेटी द्वारा बिजली के कथित अवैध उपयोग के खिलाफ बिजली विभाग के जई द्वाराउठाए गए प्रशासनिक कदमों के विरोध में किया जा रहा है। भाजपा नेत्री और प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि रामलीला कमेटी ने भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत शुल्क जमा कर बिजली उपयोग के लिए परमिशन ली थी, इसके बावजूद मछला पत्नी जनेश्वर सैनी के खिलाफ लगभग 42,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और एफआईआर दर्ज की गई।

प्रवीता रूबी चौधरी का कहना है कि यह मामला बिजली विभाग की ज्यादती को दर्शाता है। उन्होंने मांग की है कि एफआईआर को तुरंत रद्द किया जाए और जुर्माने का नोटिस वापस लिया जाए। उनका दावा है कि जब तक बिजली विभाग इन मांगों को नहीं मानता, तब तक धरना जारी रहेगा और पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। धरने में काफी में लोग शामिल हो रहे हैं और मामले का जल्द से जल्द समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं।

इस बीच, चौसाना बिजली घर के जेई ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए बताया कि रामलीला कमेटी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “रामलीला कमेटी के खिलाफ कोई आरोप नहीं है, बल्कि मछला पत्नी जनेश्वर सैनी के यहां बिजली चोरी होती पाई गई थी, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनके यहां मीटर लगा हुआ है, लेकिन मौके पर अवैध रूप से बिजली उपयोग हो रहा था। इसका वीडियो प्रमाण भी मेरे पास मौजूद है।

जेई ने बताया कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं और कार्रवाई कानून के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें सटीक रूप से बिजली चोरी की स्थिति को दर्ज किया गया है।

इस घटनाक्रम से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, क्योंकि भाजपा नेत्री और प्रदर्शनकारी इसे बिजली विभाग की अनुचित कार्रवाई मान रहे हैं, जबकि जेई का दावा है कि यह पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया है। धरना प्रदर्शन और बिजली आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, लोगों का कहना है कि इस मामले का त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान निकाला जाए।

रिर्पोट : चौसाना से अभिमन्यु चौहान के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।