शामली। थाना झिंझाना क्षेत्र के ग्राम खोड़समा से सिख समाज ने पत्रकार उदयवीर उर्फ लिल्लू पर ‘खालिस्तानी’ कहकर अपमानित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है। इस मामले में 13 अक्टूबर 2024 की घटना का हवाला दिया गया, जब पत्रकार ने समाज के सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे पूरे समाज में आक्रोश फैल गया।
सिख समाज का आरोप है कि यह बयान उनकी राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाने का प्रयास है और समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। इसके साथ ही शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि चौकी इंचार्ज द्वारा उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण उन्हें मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगानी पड़ी।
इस शिकायत के दौरान सिख समाज के प्रमुख व्यक्तियों में जितेंद्र चीमा, अरविंद राठी, गुरपेज सिंह, परमजीत सिंह, कर्नेल सिंह, सूखा सिंह, निर्मल सिंह, विकास कुमार, सचिन चौधरी, गुरदीप सिंह, सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।
समाज ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—
*पत्रकार पर पैसे मांगने का आरोप, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत*
शामली। खोडसमा निवासी जितेंद्र सिंह ने मेरठ से प्रकाशित समाचार पत्र के पत्रकार उदयवीर उर्फ लिल्लू पर 50,000 रुपये की मांग का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। उनका कहना है कि पत्रकार ने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो वह उनके खिलाफ झूठी खबरें प्रसारित करेंगे और ‘खालिस्तानी’ जैसे शब्दों का उपयोग करेंगे।
जितेंद्र सिंह का कहना है कि जब उन्होंने इस मामले में चौकी इंचार्ज से शिकायत की, तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्हें मजबूरन पुलिस अधीक्षक के पास जाना पड़ा।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया है और कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।