जलालबाद। कस्बा के वार्ड 9 के मोहल्ला शाहगाजीपुरा का निवासी 20वर्षीय युवक नशे का आदी बन चुका है। 20 वर्षीय युवक को सभासद पति की मदद से नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया। युवक को नशा मुक्ति केंद्र भेजने के लिए परिजन काफी पहले से प्रयास कर रहे थे,युवक नशा मुक्ति केंद्र जाने को तैयार नहीं था ,कई बार अपनी बेवा मां के ऊपर नशे की लत के कारण जानलेवा हमला कर चुका है।कोरोना काल की पहली लहर में उक्त युवक के पिता का देहांत हो गया था। तभी से ही गलत संगत के चलते युवक को नशे की लत लग गई थी। उक्त युवक की माली हालत अधिक कमजोर है। उक्त युवक की मां के आग्रह पर वार्ड 09 के सभासद पति राशिद मलिक द्वारा अपने निजी खर्चे पर संजीवनी नशा मुक्ति केंद्र की मुख्य शाखा जनपद मेरठ से टीम को बुलाकर कागजी कार्यवाही पूरी कराकर युवक को जीवन सुधार के लिए नशा मुक्ति केंद्र भिजवाया है। युवक की माता एवं मोहल्ले वासियों ने सभासद पति राशिद मलिक का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
रिर्पोट : जलालाबाद से फैसल मलिक के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।