उत्तर प्रदेशखननताज़ा खबरयातायात संबंधी

*खबर का असर* – ओवरलोड डम्पर पर तहसीलदार की सख्त कार्यवाही, पुलिस को सौंपा , चौसाना में बिना नम्बर प्लेट के ओवरलोड डम्पर पकड़ा, खनन विभाग में मची खलबली

चौसाना। थानाभवन मार्ग पर तहसीलदार ऊन मृदुला दूबे ने सोमवार को बिना नम्बर प्लेट के ओवरलोड रेत से भरे डम्पर को पकड़ा और पुलिस को मौके पर बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया। डम्पर बिना नम्बर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। इस डम्पर के पकड़े जाने की सूचना तहसीलदार ने खनन निरीक्षक को दी।
बिडौली में संचालित रेत खनन पॉइंट से रोजाना सैकड़ों की संख्या में रेत से भरे डम्पर निकलते हैं। सोमवार को चौसाना से गुजर रहे एक डम्पर का चालक तहसीलदार की गाड़ी को देखकर रास्ता बदलने लगा, लेकिन तहसीलदार ने उसे देख लिया और अपने सुरक्षा कर्मी को भेजकर डम्पर रुकवा लिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहसीलदार ने डम्पर को पुलिस के हवाले कर दिया। इस कार्रवाई के बाद खनन संचालकों में हलचल मच गई और वे पुलिस चौकी के चक्कर काटने लगे। चौसाना क्षेत्र में पचास से अधिक डम्पर बिना नम्बर प्लेट के रोजाना सड़कों पर दौड़़ते हैं, लेकिन परिवहन विभाग इससे अनजान बना हुआ है। तहसीलदार की इस कार्रवाई के बाद पकड़े गए डम्पर के मालिक का कहना था कि उसका परवाना बना हुआ है और उसे किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। सवाल यह उठता है कि परिवहन विभाग को इस डम्पर की जानकारी क्यों नहीं दी गई और बिना नम्बर प्लेट के वाहन किस आधार पर सड़कों पर दौड़ रहे हैं? बिना नम्बर प्लेट के यह डम्पर झिंझाना थाने की दो पुलिस चौकियों को पार कर चुका था, लेकिन किसी भी पुलिस अधिकारी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। दूसरी ओर, बिना नम्बर प्लेट के रेत से भरे डम्पर की रॉयल्टी किस आधार पर काटी गई ? यह भी एक बड़ा सवाल है ?

इन्होंने कहा…
बिना नम्बर प्लेट के डम्पर को देखकर उसे रोका गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही के लिए खनन निरीक्षक को सूचित किया गया है।

-मृदुला दूबे, तहसीलदार ऊन, शामली।

Related Articles

Back to top button