सत्यता के आधार पर ही हो समाचारों का प्रकाशन : जिलाधिकारी , जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक आयोजित

0
221

शामली। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक आहूत की गई। आयोजित बैठक में सर्वप्रथम सभी उपस्थित सदस्य गणों का परिचय प्राप्त हुआ। जनपद में जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के मध्य सोहार्द पूर्ण संबंध होने पर भी खुशी जाहिर की गई तथा आगे भी बेहतर सोहार्द कायम रहे इसका दोनों तरफ से विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में समिति के सदस्य इंद्रपाल सिंह पांचाल द्वारा जनपद शामली में प्रस्तावित सूचना संकुल के निर्माण के संबंध में कार्यवाही की बात की गई जिस पर अपर जिला सूचना अधिकारी दीपक कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि सूचना संकुल के लिए भूमि चिन्हित है जिसकी कार्यवाही लोक निर्माण विभाग शामली के स्तर पर लंबित है जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिये।बैठक में जितेन्द्र भारद्वाज द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हेल्थ कार्ड बनाने के संबंध में बात रखी जिस पर अपर जिला सूचना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यालय पर पत्र प्रेषित किया गया है। बैठक में जितेन्द्र भारद्वाज द्वारा दैनिक राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार स्वर्गीय अमित मोहन गुप्ता के प्रकरण में कार्यवाही की बात रखी।जिलाधिकारी ने समस्याओं का समाधान आश्वासन दिया।आयोजित बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रशासन और पत्रकारों के बीच संबंध बनाए रखने तथा आपसी सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए सत्यता के आधार पर ही समाचारों का प्रकाशन किया जाना चाहिए ताकि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। बैठक में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम,अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, दीपक कुमार अपर जिला सूचना अधिकारी, डॉ ओमपाल सिंह,महेश कुमार शर्मा, जितेन्द्र भारद्वाज सहित इंद्रपाल सिंह पांचाल जिला अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन(पंजी) उत्तर प्रदेश आदि मौजूद रहें।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।