एक्सिडेंटउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

सड़क दुर्घटना में बीएससी छात्र की मौत, सगा भाई गंभीर किया रेफर

चौसाना। शामली-करनाल मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय बीएससी छात्र हिमांशु पुत्र जयवीर की मौत हो गई, जबकि उसका सगा भाई दीपांशु गंभीर रूप से घायल हो गए तीसरे व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई है। घटना तब हुई जब तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर टपराना का फ्लाईओवर पार कर रहे थे, तभी एक ट्रक से सड़क पर बेरिकेटिंग करने वाले जाल से लदे ट्रक से रोल बाइक के ऊपर गिरी, जिसमें हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई।

दीपांशु की हालत गंभीर होने के कारण उसे झिंझाना हॉस्पिटल से करनाल हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हिमांशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दोनों सगे भाई थे जो चौसाना क्षेत्र के ग्राम शामली शामला के निवासी थे। तीसरे व्यक्ति हर्ष पुत्र रविदत्त निवासी झिंझाना को ज्यादा चोट नहीं आई, ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया है, झिंझाना थाना के पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर लिया है और टोल की सीसीटीवी फुटेज से ट्रक का नंबर ले लिया है,आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा की महत्ता को रेखांकित करती है और सड़क यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर बल देती है।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button