नगर पंचायत अध्यक्ष गढ़ी पुख्ता पर आरोप दबंगई कर भतीजें को बैठाते हैं अध्यक्ष की कुर्सी पर
गढ़ीपुख्ता। नगर पंचायत गढ़ी पुख़्ता अध्यक्ष पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने तथा अपने भतीजे को अध्यक्ष कुर्सी पर बैठाने का आरोप लगा है। वही नगर पंचायत के वार्डों में लगे वाटर फ्रिजों पर निर्वाचित महिला सभासद का नाम न लिखकर पतियों के नाम लिखवाने का भी आरोप लगाए हैं। जिसमें कस्बा निवासी ने शामली जिलाधिकारी व ऑनलाइन जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत कर उपरोक्त की निष्पक्ष जांच व कार्य में भ्रष्टाचार होने की जांच कराने की मांग की है।
सोमवार को गढ़ी पुख्ता कस्बा निवासी योगी बाबा कमलनाथ ने जानकारी देते हुए नगर पंचायत गढ़ी पुख़्ता अध्यक्ष व उनके भतीजे पर अधिकारो के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। आरोप है गढ़ी पुख्ता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार का भतीजा अंकुज चौधरी अपनी मनमानी, तानाशाही, दबंगता व गुंडागर्दी दिखाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी अधिकतर खाली ही पड़ी रहती है, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष का भतीजा ही ज्यादातर उनके अधिकारों का प्रयोग करता है। अध्यक्ष के भतीजे ने अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया है।आरोप है कस्बे के मुख्य द्वारो पर भी नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने भतीजे का नाम लिखवाया हुआ है। वही बाबा कमलनाथ ने आरोप लगाया है कस्बे में गोगा म्हाढी के पास नाले का निर्माण कराया गया था। जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, और मुदा तेली चौक से लेकर बड़ी माता तक जो नाले का निर्माण करने के बाद लगभग पुरानी 2 लाख ईंटों का गमन करने का भी आरोप लगाया है। जिनकी जांच उच्च अधिकारी द्वारा कराई जानी आवश्यक है।
कहना है नगर पंचायत द्वारा वार्डों में वाटर फ्रीजर लगाए गए थे। जिम पर सभासदों का नाम ना लिखवा कर सभासदों के रूप में पतियों के नाम लिखवा रखे हैं, जो सरासर गलत है।
कस्बा निवासी योगी बाबा कमलनाथ ने जिलाधिकारी शामली वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर उच्च अधिकारियों द्वारा कस्बे में हुए कार्यों के दुरुपयोग व अधिकारों के दुरुपयोग को लेकर जांच की मांग की है। योगी बाबा कमलनाथ ने कहा की अगर जल्द जांच नहीं हुई तो पैदल चलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार जाकर कस्बे में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराऊंगा।
रिर्पोट : सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।