एक करोड दस लाख कीमत की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार दो फ़रार इनोवा कार बरामद पुलिस टीम को 10 हजार का पुरुस्कार

0
2048

कैराना,शामली। कैराना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड करते हुए गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक करोड 10 लाख रुपये कीमत की स्मैक तथा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा गाडी बरामद की है जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार तस्कर कैराना, झिंझाना व जनपद सहारनपुर में अलग-अलग स्थानों पर नशीले पदार्थों की सप्लाई के धंधे में लिप्त हैं जो मोबाइल पर ढील कर ग्राहकों तक स्मैक पहुंचाने का काम करते हैं।

कैराना कोतवाली प्रभारी परम वीर सिंह राणा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर क्षेत्र में नशीले पदाथों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत कैराना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध इनोवा कार को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 1 किलो 100 ग्राम स्मैक जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड 10 लाख रुपये, बरामद कर ली। पुलिस ने कार में सवार दो तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया जबकि दो अन्य फरार होने में कामयाब हो गए। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम मुबारिक पुत्र शाहदीन निवासी गांव मन्ना माजरा थाना कैराना व जावेद उर्फ टीटू पुत्र ताहिर निवासी गांव बाढी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर जबकि फरार साथियों के नाम मेहरबान उर्फ काला पुत्र लियाकत निवासी धलापडा थाना गंगोह व परवेज चौधरी पुत्र जिशान निवासी गांव बाढी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर बताए हैं। कोतवाल परम वीर सिंह राणा ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे बरेली के फरीदपुर कस्बा निवासी इश्तयाक नामक व्यक्ति से स्मैक लेकर आए थे जिसे वे कैराना, झिंझाना व गंगोह जनपद सहारनपुर में अलग-अलग स्थानों पर फोन के माध्यम से ग्राहकों से डील कर सप्लाई करते हैं। वे एक माह में एक बार ही इश्तयाक से माल खरीदते हैं, इश्तयाक उन्हें फरीदपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट माल की सप्लाई करता है। उन्होंने  बताया कि एसपी सुकीर्ति माधव ने इस गिरोह में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनकी धरपकड के लिए टीम का गठन किया है जो सर्विलांस के माध्यम से स्मैक के अवैध कारोबार एवं सप्लाई में लगे लोगों की जानकारी एकत्र कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी ने पुलिस टीम की सफलता पर शाबासी देते हुए दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।
                     इन्होंने कहा…
क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की पिछले काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी, पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड कर दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड 10 लाख कीमत की स्मैक बरामद की है। इस पूरे रैकेट की धरपकड के लिए सीओ कैराना व कोतवाली प्रभारी कैराना को प्रभारी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सुकीर्ति माधव, एसपी शामली