लव जिहाद कांड में सख्त कार्रवाई के लिए नेताओं ने पुलिस से की मुलाकात

0
162

झिंझाना 30अगस्त ।भारतीय भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र देशवाल एवं भाजपा महिला नेता बड़ौत, बागपत से यहां पहुंचे नेताओं ने थाना पुलिस से मिलकर लव जिहाद कांड में निष्पक्ष रूप से जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाए जाने की कही है।
बृहस्पतिवार को भाजपा संगठन से जुड़ी प्रियंका बागपत, अनीता खोखर बड़ौत एवं भारतीय किसान यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र देशवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना पुलिस से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को निष्पक्ष तौर पर जांच कर अन्य आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। नेताओं ने बताया कि उन्होंने पीड़ित पक्ष को भी भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया है।
गौर तलब हो कि झिंझाना क्षेत्र की एक युवती दिल्ली शाहदरा पढ़ती है।चार-पांच माह पहले शामली से दिल्ली जाते वक्त रेल में मुस्लिम युवक जाकिर अंसारी निवासी हलालपुर छपरौली ने अपना नाम जैकी और हिंदू होना बताते हुए मुलाकात कर दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपितों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। मामला मीडिया में आने पर पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देश पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर 4 दिन बाद ही मुख्य आरोपित जाकिर अंसारी पुत्र हाशिम निवासी गांव हलालपुर थाना छपरौली को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 6 अन्य आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।