जैन मिलन पारस ने मनाया पार्श्वनाथ भगवान का 2801 वाँ भव्य निर्वाण महोत्सव

0
239

देहरादून 11 अगस्त । जैन धर्म के तेईसवे तीर्थकर देवाधिदेव 1008 पार्श्वनाथ भगवान का 2801 वाँ निर्वाण लाडू महोत्सव जैन मिलन पारस द्वारा परम पूजनीय उपाध्याय विकसंत सागर महाराज ससंघ एवं क्षुल्लक रत्न 105 समर्पण सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार पर दो दिवसीय उत्सव भव्य दिव्य रूप मे आयोजित किया, जिसमें रविवार प्रात भगवान की पालकी यात्रा निकाली गयी भगवान को अक्षत जैन ने पालकी में विराजित किया, यात्रा का श्रद्धालुओं ने कई स्थानो पर स्वागत किया ड्रोन से हवाई पुष्प वर्षा की गयी मंदिर में पहुंचकर अभिषेक पूजन किया गया मुख्य शांतिधारा का सौभाग्य शिखर चंद जैन परिवार को प्राप्त हुआ वेदी शांतिधारा गौरव जैन के द्वारा कलश की बोली अमर जैन, व्योम जैन, मनीष जैन अंकित जैन अक्षत जैन ने प्राप्त की। जैन मंदिर पर पूज्य उपाध्याय विकसंत महाराज का ससंघ आगमन हुआ एवं पार्श्वनाथ भगवान मोक्ष सप्तमी पर श्रद्धालुओं को प्रवचन दिया। गुरुदेव ने धर्म की विशेषताओं का वर्णन किया जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया मुख्य 23 किलो का लड्डू भगवान को अर्पण करने का सौभाग्य बोली द्वारा सुधीर जैन आलोक जैन दून साइंटिफिक परिवार को प्राप्त हुआ ।उसके पश्चात 251 लड्डू चढ़ाए गए कार्यक्रम के अंत में पारस मिलन परिवार की ओर से सहभोज की व्यवस्था भी रखी गयी । मंदिर व्यवस्थापक नीरज जैन,जैन मिलन पारस के अध्यक्ष विपिन जैन मंत्री अंकुर जैन, कोषाध्यक्ष अमित जैन, गौरव जैन,सचिन जैन, नितिन जैन, अंकित जैन, अनुभव जैन वीरेश जैन, उदित जैन, पंकज जैन, विवेक जैन, हिमांशु जैन उमंग जैन, अनुज जैन, नीरज जैन, अंकित जैन, अमित जैन ध्रुव जैन, मनीष जैन, अंशुल जैन, मुकेश जैन अरिहंत जैन भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश जैन, जैन भवन के अध्यक्ष सुनील जैन मंत्री संदीप जैन,क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जैन क्षेत्रीय मंत्री जे पी जैन आशीष जैन अर्जुन जैन प्रवीण जैन सहित जैन धर्म की सेंकड़ों महिलाओ एवं पुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की.