नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार वक्फ अधिनियम में संशोधन करने की तैयारी कर रही है। संसद सत्र का आज 11वां दिन है। आज वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर बिल संसद में पेश किया जा सकता है। वहीं विपक्ष हंगामा कर सकता है। बिल के आज पेश होने के कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि पांच अगस्त को मोदी सरकार बड़े फैसले लेती आई है। 2020 में पांच अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी। वहीं, 2019 में 5 अगस्त को धारा 370 व 35 ए हटाई गई थी। किन्तु सरकार की तरफ से बताया गया है कि आज वक्फ अधिनियम में संशोधन बिल पेश नहीं किया जाएगा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।