श्रीराम मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

0
248

देहरादून 21 जुलाई । गुरु पूर्णिमा को सभी भक्त जनों ने बड़ी उल्लास के साथ मनाया आज दीपलोक कॉलोनी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री राम मंदिर में विधि विधान द्वारा शक्तिपुत्र सुभाष सत्पथी द्वारा गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया। जिसमें 10 कलश को स्थापित कर उनकी पूजा हुई और पूजा विधि विधान से संपन्न उसके उपरांत सभी ने हवन यज्ञ किया और अपने-अपने गुरु को मानते हुए,श्री कृष्ण को गुरु मानते हुए सभी ने प्रार्थना की। अपने-अपने गुरु को स्मरण करते हुए गुरु जी से आशीर्वाद, लिया। इस अवसर पर लालचंद शर्मा मनमोहन शर्मा, शशि शर्मा, अवनीश कांत, संजय गर्ग, दीपक जगन्नाथ युवा सेवा दल सुनील और महिलाओं ने भी अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।