कूड़ा घर शिफ्टिंग के लिए शिवसेना ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

0
245

देहरादून 18जुलाई । शिवसेना महानगर देहरादून का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य उप प्रमुख सुमित सिंघल के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदया से मिलकर हरिद्वार बायपास करगी चौक के समीप संचालित किए जा रहे कूड़ाघर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की और इस विषय को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया।
ज्ञातव्य है की स्थानीय निवासी कूड़ाघर की बदबू परेशान है और अनेक बार इस के लिए गुहार लगा चुके है कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्र वासियों की मदद के लिए शिवसेना ने इस के लिए सहयोग करते हुए ज्ञापन देकर समाधान करने के लिए शासन से मांग की है ।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश की और से प्रतीक गोयल,जिला उप प्रमुख कुलभूषण राणा जिला महासचिव रूपलाल मोजूद रहे।