अपराधउत्तराखण्ड

विवाहिता को घर से भागना पड़ा भारी,प्रेमी ने जेवरात और बैंक में जमा रूपए हड़पकर छोड़ा

रुद्रपुर 15 जुलाई । एक विवाहिता को युवक के प्रेम जाल में फंसकर घर से भागना भारी पड़ गया। युवक ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए और डरा धमकाकर जेवरात, बैंक में जमा लाखों रुपये हड़प लिए। महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ट्रांजिट कैंप निवासी विवाहिता ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि दो साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी तो वह घर से सारा जेवरात लेकर उसके साथ रहने आ गई थी। इस दौरान वह युवक के साथ किराए के मकान में रह रही थी। आरोप है कि युवक ने उससे शारीरिक संबंध बनाए थे। कुछ समय बाद आरोपी ने डरा धमकाकर सोने के जेवरात के साथ ही बैंक खाते में जमा करीब नौ लाख रुपये हड़प लिए। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ रहने से मना कर दिया है। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button