उत्तराखण्ड

मंगलौर उप चुनाव काजी निजामुद्दीन की होगी भारी जीत: मन मोहन शर्मा

मंगलौर 07 जुलाई । उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड मंगलौर प्रभारी ने बताया कि आज सुबह गांव घोसीपुरा शिखर गोपालपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवा दल महासचिव जसबीर प्रधान ने कहा कि हर बूथ पर कांग्रेस सेवादल व अनुसांगिक संगठनों के कांग्रेस सेवक मजबूती के साथ रहेंगे। चुनाव आयोग व कुछ फिरका प्रस्त ताकते चुनाव मे जबरन वोट डालने की बात करते हैं उनका मुंहतोड़ जवाब देंगे चुनाव प्रबंधन स्वयं कांग्रेस के पदाधिकारी संभालेंगे। वह एक-एक वोट को कांग्रेस की सुरक्षित डलवाने का काम करेंगे इसी क्रम में मनमोहन शर्मा मंगलौर प्रभारी ने कहा कि में प्रत्येक कार्यकर्ता से अपील करता हूं की सुबह से मतदान के दिवस तक आराम को त्याग कर हम सब लोग कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाने का काम करेंगे अपील जारी करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी को मत डालने में कोई समस्या आए तो वह कांग्रेस प्रभारी से तुरन्त संपर्क करें उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे कांग्रेस प्रत्याशके समर्थन में किसान यूनियन संग्राम ने अपना समर्थन दिया और और मंगलौर प्रभारी मनमोहन शर्मा जी का किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशर्रफ अली जी ने अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया और कहा इंडिया गठबंधन भारी मतों से विजई होंगे।
इस अवसर पर नोमन राजा सुशील कश्यप प्रदुमन अग्रवाल ने भी संबोधित किया इसी क्रम में हमारे साथ राजवीर सिंह रोड राजवीर सिंह रोड,उदय पुंडीर,देवेश शर्मा ,नवीन जोशी,संजीव चौधरी,सुशील राठी ,सुशील प्रधान, हरपाल सिंह,आमखेड़े नीटू पहलवान,सुंदर सिंह आमखेड़ी, कान्हा सुरेंद्र सिंह,सुकांत पवार,हिना खातून,सरफराज अहमद, कुलबीर सिंह,इलियासराव,शकील अहमद,आकाश पवार, विक्रम सिंह, शिवकुमार,मुशर्रफ अली राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन संग्राम
वसीम अहमद प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अमित अग्रवाल, डॉ रिजवान अली जिला प्रवक्ता हरिद्वार डॉक्टर नोमान राजा उत्तराखंड प्रभारी राव फुरकान टांडा गुलशद कुरैशी बनेड़ा वकील अहमद जिला सचिव हरिद्वार एडवोकेट मुदस्सीर अलम उमर अली राजू कुमार यादव एडवोकेट कृष्ण गोपाल त्यागी विजय कुमार प्रजापति एवं अन्य यूनियन के साथी उपस्थित रहे शाहजैब पठान गढ़वाल मंडल अध्यक्ष अकरम हुसैन जिला संगठन महामंत्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button