पुलिस लिखी बाइक से बकरी चोरी करते पकड़ा दरोगा का पुत्र , पुलिस ने भेजा जेल , पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था पकड़ा गया युवक व उसका साथी , दरोगा पिता की गाजियाबाद बताई जाती है तैनाती

0
461

शामली,झिंझाना। पुलिस लिखी बाइक से बकरा चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले चोर यू पी पुलिस में दरोगा के पुत्र सहित दो युवकों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज। पुलिस ने मौके से पकड़े गए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा ।

क्षेत्र के गांव बिन्ना माजरा निवासी इस्माइल की एक बकरी घर के बाहर चर रही थी तभी बाइक पर सवार दो युवक बकरी चोरी कर भागने लगे ग्रामीणों के शोर मचाने पर कुछ युवक चोरों के पीछे दौड़े तथा मछरोली रोड पर चंद्र के बाग के पास चोरों को ग्रामीणों ने घेर लिया। घिरता देख एक चोर बकरी तथा बाइक को छोड़कर फरार हो गया । वहीं ग्रामीणों ने एक युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया व चोरी में प्रयुक्त बाइक जिस पर आगे पुलिस लिखा था को भी पुलिस अपने साथ ले गई। ग्रामीणों ने बताया कि बाइक की नंबर प्लेट पर गारा लगाया हुआ था पीड़ित इस्माइल की और से वंश पुत्र जितेंद्र निवासी गांव मस्तगढ़ व विनय पुत्र राकेश निवासी गांव बिरलियान के खिलाफ बकरी चोरी की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए एक युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। फरार दूसरे युवक की पुलिस तलाश कर रही है ।

पकड़े गए बकरी चोर का पिता यू पी पुलिस में दरोगा बताया जा रहा है जिसकी पोस्टिंग गाजियाबाद के मुराद नगर में है। वही आरोपी युवक भी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।