मतदान के लिए भाजपा ने सांगठनिक तैयारियों को दिया अंतिम रूप अपने क्षेत्र मे अधिक मतों से जीत के लिए विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी

0
179

देहरादून 18 अप्रैल। भाजपा ने मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मतदान को लेकर सांगठनिक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिसके तहत पोलिंग के दिन जागरण प्रक्रिया के तहत सभी बूथों पर प्रातः टीम की तैनाती से लेकर विधायकों को अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतों से जीत की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पार्टी मुख्यालय से संचालित बूथ अध्यक्षों की बैठक में आज मतदान को लेकर रणनीति को अंतिम रूप दिया गया । जिसमे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के साथ सांसद, विधायक, मंत्री, सभी बूथ अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों ने बैठक में शिरकत की ।
इस मौके पर मतदान के लिए खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि परीक्षा की घड़ी आ गई है। हमे इसमें 75 फीसदी से अधिक मत हासिल कर मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाकर देश को परम वैभव की और ले जाना है । पीएम मोदी के विकसित भारत में विकसित उत्तराखंड भी शामिल है, लिहाजा हमे राज्य की सभी सीटों पर रिकॉर्ड मतों के अंतर से कमल खिलाना है। मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि और सांगठनिक मेहनत के बूते हमे जनता का आशीर्वाद मिलना तय है, लेकिन हमे कोई कोर कसर नही छोड़नी है ।
वहीं चमोली के ब्राह्मण थाला गांव में वोट डालने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षा को बैठक में शामिल सभी लोगों के साथ साझा किया । उन्होंने बताया कि प्रातः जांगरण प्रक्रिया को अपनाते हुए, सुबह 4:00 तक सभी शक्ति केंद्र अध्यक्ष उठकर 5 बजे तक बूथ अध्यक्षों एवं टोली को सक्रिय करेंगे। तत्पश्चात 6 बजे तक सभी बूथ एजेंट मतदान केंद्र पहुंच कर फार्म को भरेंगे । उन्होंने बताया केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक एवं समस्त पदाधिकारी समेत वह स्वयं अपने अपने बूथ पर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसी तरह सभी विधानसभा में पार्टी को रिकार्ड मतों से आगे करने की जिम्मेदारी विधायकों एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों को दी गई है। विधानसभा स्तर पर आने वाले परिणाम का मूल्यांकन चुनाव उपरांत केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को अमल में लाने का सही समय आ गया है, इसलिए हम सब का लक्ष्य या प्रत्येक भूत को न्यूनतम 50 फ़ीसदी से अधिक मतों से जीतने का होना चाहिए।
आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अजीत नेगी के समन्वय से आयोजित इस बैठक में पार्टी मुख्यालय से प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय कुमार प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।