दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को झटका, जाना पड़ेगा जेल?

0
238

नई दिल्ली। दिल्ली कोर्ट ने अभी – अभी केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए गिरफ्तार ना होने की गारंटी देने से इंकार कर दिया है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए कहा था कि हम हर तरह से ED का सहयोग करने को तैयार हैं बस इतना चाहते हैं कि ED गिरफ्तार ना करें। इस पर कोर्ट ने ED से पूछा की क्या आपके पास केजरीवाल के खिलाफ सबूत है। ,ED ने सबूत होने की बात कही तो कोर्ट ने सभी साक्ष्य कल कोर्ट में प्रस्तुत करने को कहा अब कोर्ट तय करेगा आगे क्या होना है। हमें बचपन के खेल की याद आ रही है कि पोस्मपा भई पोस्मपा डाकूओं ने क्या किया? 300 करोड़ की दारु खपाई अब तो जेल में जाना पड़ेगा। ऐसा ही कुछ प्रकरण प्रतीत हो रहा है। भविष्य के गर्भ में है केजरीवाल को जेल होगी या बेल।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली प्रदेश।