जैन मिलन राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष सम्मान पट गोपाल सिंघल को मिला

0
199

‌बागपत। जनपद के बड़ौत में संपन्न हुए भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में, श्रेष्ठ अध्यक्ष का सम्मान पट वरिष्ठ पत्रकार व जैन मिलन सुभाष नगर देहरादून के  अध्यक्ष गोपाल सिंघल को प्राप्त हुआ। अरिहंत समाचार पत्र व अरिहंत पोर्टल के सम्पादक गोपाल सिंघल ने कहा कि अध्यक्ष के नाते ये मेरी शाखा ( जैन मिलन सुभाष नगर)के समस्त सदस्यों का सम्मान है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।