स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
245

कोटद्वार 13फरवरी। कोटद्वार में स्मैक की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई है। बरामद की गई स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संदिग्धों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा था, तभी भीम सिहं उर्फ सोनू को 8.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आसपास युवाओं को अधिक दाम पर बेचता था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को नशे के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना तुरंत दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।