चट्टान टूटने से गंगोत्री हाईवे बंद

14
524

उत्तरकाशी:  गुरुवार देर रात उत्तरकाशी के सुनगर के पास गंगोत्री राजमार्ग पर चट्टान टूटकर आ जाने से हाईवे बंद हो गया है। हाईवे पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया है।

स्थानीय लोगों ने हाईवे बंद होने की सूचना प्रशासन और बीआरओ को दे दी है। बीआरओ ने भी तत्काल मौके पर पहुंच हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क का एक हिस्सा टूटने के कारण हाईवे सुचारू होने में काफी समय लग सकता है।

गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण भारत-चीन सीमा सहित गंगोत्री धाम का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। गंगोत्री हाईवे बंद होने से हर्षिल घाटी सहित भटवाड़ी ब्लॉक के करीब 10 गांव का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह चट्टान सुबह टूटती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल बीआरओ ने मशीनरी के साथ हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here