देहरादून 31 जनवरी। प्रथम श्वास फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे श्री पृथ्वी नाथ महादेव मन्दिर सेवा दल सहयोगी संस्थ के रूप में रहा इस कार्यक्रम में हमारे सेवा निवृत्त आर्मी आफीसर को शाल व प्रतीक चिह्न दे कर सम्मानित किया गया।
ब्रिगेडियर के.जी बहल, कर्नल मनहास, कर्नल राकेश राना,कर्नल पुन, कर्नल रावत, कैप्टन बिष्ट, एस आई कृपाल सिहं ,12 सेनानियों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में डी.एस.मान ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, सोनिया आनंद, पार्षद अकिंत, कंवल डुरेजा, ने मंच को सुशोभित किया।
प्रथम श्वास फाउंडेशन परिवार के सदस्य प्रदीप गर्ग, संजय गर्ग, रवींद्र रस्तोगी, विनीत गुप्ता, बबीता, सुमन,सुमन जैन, भक्ती, गीता, ऊषा, निमिषा, तरूना, अर्पिता, शशि, मंजू, नैन्सी, शशि सिंघल, गणेश जी, प्रवीन, रीता कपूर , प्रीति, संगीता, बीन, रीमा, मोना काल, प्रिया आदि उपस्थिति थे।