संदिग्धावस्था में 18 वर्षीय युवक की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

0
492

*ब्रेकिंग न्यूज*

शामली। जनपद की ऊन तहसील की चौकी चौसाना के ग्राम दथेड़ा में एक युवक अपनी स्ट्राट हुई गाड़ी में मृतक पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी चौसाना के ग्राम दथेड़ा में एक 18 वर्षीय युवक आर्यन पुत्र जितेन्द्र (ऋतु) गांव दथेड़ा से अपने मित्र निशांत के बुजुर्ग दादा 70 वर्षीय धूप सिंह उर्फ धूप्पी को बिमारी के चलते करनाल के ईश्वर कृपा हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए अपनी कार में बैठाकर ले गया था। बुजुर्ग दुप्पी को हॉस्पिटल में भर्ती करा वो गांव के लिए करनाल से 9:30 बजे निकले व गांव दथेड़ा में लगभग 10:30 बजे पहुंच गए। मृतक आर्यन ने अपने दोस्त निशांत को उसके घर छोड़ा व अपने घर के पास आ गया। प्रातः लोगों ने स्ट्राट हुई कार में आर्यन को मृत हालत में देखा। पुलिस को सूचना दी गई मौके पर सीओ कैराना, थानाध्यक्ष झिंझाना व चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे व मौका मुआयना किया। चौकी इंचार्ज अजय पाल ने बात करने पर हमें बताया कि यह हार्टअटैक का मामला जान पड़ता है। मृतक को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उसी के उपरांत सही परिस्थिति का पता चल सकेगा।

रिर्पोट : चौसाना से सचिन चौधरी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।