श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ द्वारा पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम आयोजित

0
421

देहरादून 29 दिसंबर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ द्वारा पूजित अक्षत कलश वितरण का शुभारंभ चौधरी राजेंद्र सिंह फार्म हाउस से कलश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ कलश पूजन में कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, विनय गोयल, विभाग व्यवस्था प्रमुख पवन शर्मा, कार्यवाह नगर डॉक्टर जगमोहन राणा, चंद्रमोहन गौड़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया पूजन के पश्चात कलश यात्रा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो जीएमएस रोड से होती हुई वापस चौधरी फार्म हाउस में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में क्षेत्र सामाजिक समरसता संयोजक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल द्वारा सभी राम भक्तों को अपने संबोधन में भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्श का पालन करने के लिए निवेदन किया गया ।
इस अवसर पर सबका प्रसाद सबको प्रसाद इस मंत्र का पालन करते हुए प्रसाद लाने का आग्रह किया गया था और उन प्रसाद को मिश्रण करके सभी को बांटा गया। मंच पर अजय कुमार स्वच्छता कर्मी एवं वाद्य यंत्र वादक का अभिनंदन किया गया। अजय कुमार ने प्रचलित कार्यक्रम का श्री गणेश किया।
अंत में नगर में स्थित स्बाही बस्तियों में कलश वितरण किया गया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम में काँवली बस्ती का क्लश जोगेन्द्र सिह पुण्डीर जी द्वारा ढोल नगाडे के साथ जलूस के रूप में कमलेश्वर मन्दिर मे स्थापित किया गया इस अवसर पर अजय कान्त शर्मा विकास शर्मा सुनील विष्ठ मन्जू विष्ट मीरा कठैथ सहित बडी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।