पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय आईएमए में सामूदायिक भोज का आयोजन

0
508

देहरादून 21 दिसंबर । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में ‘सामूदायिक भोज’ का आयोजन किया गया। प्राचार्य माम चन्द के मार्गदर्शन से कक्षा छठीं से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में प्रतिभाग कर अपनत्व एवं सद्भावना को प्रकट किया। अपने- अपने घर से खाद्य सामग्री लेकर आए सभी बच्चे अति उत्साहित थे। मध्याह्न के समय समस्त खाद्य सामग्री को एक साथ मिलाकर विविधता में एकता के भाव को प्रसारित किया। इस अवसर पर कक्षा आठवीं अ की छात्रा वनिष्का एवं दीपिका ने सामूदायिक भोज के महत्त्व पर प्रकाश डाला और कक्षा छठीं की छात्राओं ने मनमोहक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्य जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारे हृदय के सद्भाव और सांप्रदायिक एकता को व्यक्त करते हैं। उन्होंने अपने कर कमलों से भोजन परोसकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक साथ भोजन का आनंद लिया। प्राचार्य माम चन्द,उप प्राचार्य रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।