श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में देवोत्थान एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन

0
499

देहरादून 23 नवंबर । श्रीपृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में आज परम पूज्य श्री महंत रविंद्र पुरी जी, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सानिध्य में कार्तिक मास की देवोत्थान एकादशी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य पूजा अर्चना की गई
पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा अनुसार मां तुलसा जी के सिहासन की अपनी श्रद्धा अनुसार पांच 11,31, 108 परिक्रमा कर पूजा अर्चना की साथ में ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप भी किया आज प्रातः भोर से ही यह कार्यक्रम चलता
विगत 4 माह से श्री हरि विष्णु योगनिद्रा में थे वो आज निद्रा से जागृत होते हैं,इसीलिए इस एकादशी को देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है आज ही के दिन से शुभ कार्य विवाह मुहूर्त आदि भी प्रारंभ हो जाते हैं वर्ष भर में मात्र निर्जला एकादशी एवं देवोत्थान का बड़ा महत्व होता है
मंदिर प्रांगण में आज मां तुलसा जी एवं शालेग्राम प्रभु का विवाह कार्तिक महत्तम की कथा में आचार्या आशीष उनियाल जी द्वारा प्रसंग सुनाया गया ।
इस अवसर पर सवर्श्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी पंडित आशीष उनियाल भारत भूषण सुनील गोयल नवीन गुप्ता, विक्की गोयल बीनू गोयल रिचा शर्मा राजकुमार गुप्ता रोहित अग्रवाल कांता अग्रवाल श्रीमती प्रेमलता मित्तल रिचा शर्मा दीपक मित्तल रीना मित्तल मिस्टी मित्तल आराध्य मित्तल अवंतिका मित्तल अंजना मित्तल यामियां मित्तल मेघा गर्ग दिलीप सैनी नीरज गोयल आदि उपस्थित रहे।