रविवार से कुमाऊ में फिर मौसम के करवट बदलने के आसार

0
367

देहरादून। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखण्ड में मौसम के करवट बदलने के आसार है। रविवार से तीन दिन तक समूचे कुमाऊं मंडल में मौसम बदला रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 16 अक्टूबर को वर्षा का दायरा और मात्रा बढ़ेगा और कुमाऊं के जिलों में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से तापमान में गिरावट आएगी।
मौसम विभाग ने रविवार को पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में चार हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना जताई है। वर्षा व हिमपात से तापमान में कमी आएगी और सोमवार को 3500 मीटर की ऊंचाई तक हिमपात देखने को मिल सकता है। 16 अक्टूबर को कहीं-कहीं पर गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने या ओलावृष्टि होने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को चंपावत में आसमान साफ रहा।
शुष्क मौसम के बीच जिला मुख्यालय का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लोहाघाट का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री, अल्मोड़ा का 11.6 डिग्री रहा। मौसम में बदलाव के बीच अगले दो-तीन दिनों में तापमान में कमी आने की संभावना है।