धूमधाम के साथ निकाला श्री रामलीला महोत्सव का ध्वज 

0
429

कैराना l गोशाला भवन में श्रीरामलीला महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीरामलीला कमेटी द्वारा झंडा यात्रा निकालने से पहले विशेष पूजा-अर्चना की गई।

आज गुरुवार को नगर में स्थित गौशाला भवन में श्रीरामलीला महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीरामलीला कमेटी के सदस्यों ने मंदिर में पहुंचकर झंडे को तिलक कर नगर में यात्रा निकाली। झंडा यात्रा ढोल के साथ उत्साह से निकाली गई। गोशाला रोड, मुख्य चौक बाजार व जोड़वा कुआं आदि से होते हुए झडा यात्रा माता बाला सुंदरी के मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। श्री रामलीला का झंडा रामलीला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डिंपल अग्रवाल ने घोड़े पर बैठक नगर में निकाला गया। बताया जाता है कि श्रीरामलीला महोत्सव के प्रारंभ होने से पूर्व आए साल श्रीरामलीला कमेटी की ओर से श्रीरामलीला की झंडा यात्रा निकाली जाती है। श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल कश्यप व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने बताया कि आगामी 8अक्टूबर को श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर आलोक गर्ग सचिव ,संजू वर्मा कोषाध्यक्ष, डा०राजकुमार गुप्ता , अभिषेक गोयल, सोनू नेता, राजेश नामदेव, अभिषेक गोयल, आशु गर्ग, विजय नारायण, शिवम कुमार गोयल, सुशील कुमार, सागर मित्तल, ऋषिपाल, मोहनलाल, राहुल कुमार, राकेश गोयल, विराट नामदेव, राकेश प्रजापत, अभिषेक भारद्वाज, पुनीत गोयल,अमित सेन, आशु सिंघल, अंकित जिंदल, प्रमोद गोयल, अनिल गोयल, राकेश गोयल, तुषार वर्मा, मुकुट लाल, डिंपल अग्रवाल, अनमोल शर्मा, आशीष नामदेव, आशीष सैनी, अमित ऑटोमोबाइल्स, नीरज गर्ग आदि मौजूद रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।