कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का निधन

0
152

देहरादून। प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और देश की हरित क्रांति के प्रमुख वास्तुकार, एमएस स्वामीनाथन के नाम से मशहूर मनकोम्बु संबाशिवन स्वामीनाथन 28 सितंबर, 2023 को सुबह 11.20 बजे चेन्नई में निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।
प्रोफेसर एम .एस स्वामीनाथन के साथ कई वर्षों तक कार्य कर चुके उत्तराखंड केविख्यात कृषि वैज्ञानिक स्वर्गीय प्रफेसर बी.पी घिल्डियाल के पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता उदित घिल्डियाल ने प्रोफेसर स्वामीनाथन की गमी को राष्ट्रीय क्षति बताया, गहरा दुःख जताते हुए उन्होंने बताया कि हरदम किसानों और खेत की उन्नत पैदावार को लेकर चिंतित रहने वाले प्रोफेसर स्वामीनाथन बहुत ही सरल हृदय थे।