हिंदू संगठनों ने किया सीएम आवास कूच।

0
168

एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया के निलंबन की मांग

देहरादून 20सितंबर। एमडीडीए सचिव के निलम्बन की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। जिनको हाथीबडकला चौकी के पास बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया।
आज यहां हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता सचिवालय के समक्ष एकत्रित हुए जहां से उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। जब वह हाथीबडकला चौकी के पास पहुंचे तो पुलिस ने बैरकेडिग लगाकर रोक दिया। जहां पर उनकी पुलिस ने तीखी नोंक झोंक हुई जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गये। उनका कहना था कि एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया के सहयोग से हिन्दुओं का पलायन हुआ जिसका खुलासा एडएम (प्रशासन) की रिपोर्ट में हुआ। उन्होंने कहा कि सरकारी ठेकों की ई—निविदा प्रक्रिया को संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से प्रभावित किया जा रहा है साक्ष्यों सहित शिकायतों को लम्बित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में संप्रदाय विशेष के लोग खनन का कार्य कर रहे है शासन प्रशासन की मौन सहमति से उनको सहयोग किया जा रहा है। उनका कहना था कि एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया के निलम्बन की मांग के लिए किये जा रहे आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी नैतिक जिम्मेदार मुख्यमंत्री की है। हिन्दू जागरण मंच ने वहीं धरना देकर रैली समाप्त कर दी। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक कृष्ण सिंह बोरा, सह संयोजक मुकेश आनंद, सत्यवीर तोमर,संपर्क प्रमुख मार्तंड शंकर पंत,वीर सावरकर संघ के प्रमुख कुलदीप स्वीडिया, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र डोभाल,देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक जनविकास समिति व देवभूमि रक्षा मंच के सैंकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।