उत्तराखण्ड

पहाड़ी टूटने से एनएच-94 बंद, यात्री रास्ते में फंसे

देहरादून। प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जगह-जगह रास्ते बंद हो रहे हैं। टिहरी में नरेंद्रनगर के पास एनएच-94 पर पहाड़ी टूटने से मलबा आ गया है। इस कारण हाईवे बंद होने से यात्री रास्ते में फंस गए हैं।
एनएच-94 नरेंद्रनगर के पास पहाड़ी टूटने से मार्ग बन्द हो गया है। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।

बीआरओ के कर्मचारी रास्ता खोलने में जुटे हैं। दरअसल, टिहरी में हो रही भारी बारिश के चलते एनएच-94 नरेंद्रनगर के पास पहाड़ी टूटने से मार्ग पर मलबा आ गया है। इस कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। ऋषिकेश-टिहरी आने-जाने वाले यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। मौके पर 2 जेसीबी मशीनें रास्ता खोलने में जुट गई हैं। जिला आपदा केंद्र द्वारा सूचना जारी की गई है कि रास्ता शाम तक खुलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button