दो मंजिला मकान से गिरा मजदूर, मौत  

0
3024

हल्द्वानी:  करंट की चपेट में आने से दो मंजिला छत से नीचे गिर कर एक मजदूर की मौत हो गई। साथी मजदूर उसे घायल अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल ले गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र के कठघरिया चैराहे के पास एक मकान के दो मंजिले पर काम कर रहा एक मजदूर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही मजदूर दूसरी मंजिल से नीचे जा गिरा। उसका साथी मजदूर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गया। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

डॉक्टर ने घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 40 साल का प्रमोद शाह बिहार के बेतिया जिले के सोनगढ़ थाना, साठी का रहने वाला था। मजदूर यहां अपने साथियों के साथ काम करता था।