राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन।

0
364

जन जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित।

देहरादून 29 अगस्त। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन 25अगस्त से 8 सितम्बर तक किया जा रहा है. आयोजन के अंतर्गत जन जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधि की जा रही है। प्रोफ़ेसर आशुतोष सयाना, प्रिंसिपल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज प्रोफ़ेसर युसूफ रिज़वी, हेड नेत्र रोग विभाग, डॉ सुशील ओझा, एसोसिएट प्रोफेसर ने सेल्फी पॉइंट एवं सिग्नेचर कैंपेन के द्वारा आयोजन का शुभारम्भ किया. गतिविधियों के अंतर्गत MBBS छात्रों के बीच डॉ नीरज सारस्वत, असिस्टेंट प्रोफेसर के द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा कराई गयी, जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया. नेत्र दान से सम्बंधित जन जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाये गए। डॉ अनंत नारायण सिन्हा, प्रोफेसर एवं हेड फिजिलॉजी,डॉ दौलत सिंह, प्रोफेसर एवं हेड रेडियोथेरेपी, डॉ अनुपम आर्य, एसोसिएट प्रोफेसर एवं इंचार्ज पी एस एम, डॉ राजेश तिवारी, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा पोस्टर्स का आकलन एवं अवलोकन किया गया. प्रोत्साहन के लिए प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए.गरिमा, महिमा, प्रेरणा, प्रियंका ने प्रथम स्थान ;शिवम्, अपूर्व, रिहा, रिया, कार्तिकेय ने द्वितीय स्थान एवं अभिषेक, आयुष, प्रियंका, रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस मौक़े पर नेत्र रोग विभाग की तरफ से डॉ हिमानी, डॉ दुष्यंत,डॉ गौरव, डॉ दिव्या, डॉ नितेश, इंटर्न विक्रम आदि लोगो ने भाग लिया.