उत्तराखण्ड

एसओजी, एएनटीएफ और पुलिस ने दबोचे नशे के सौदागर

रुद्रपुर। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी, एएनटीएफ और पंतनगर पुलिस ने लाखों कीमती स्मैक सहित दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। शुक्रवार को एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने पुलिस कार्यालय में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सीओ सिटी/ सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला के नेतृत्व में टीम जनपद क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को पंतनगर क्षेत्र में चैकिंग कर रहे। एसपी सिटी ने बताया कि में पुलिस चैकिंग कर रही। तभी बाईक सवार पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस को दोनों के पास से स्मैक बरामद हुई। एसपी सिटी ने बताया कि बरामद स्मैक करीब 70 ग्राम है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक बरेली से खरीद कर लाते हैं और क्षेत्र में बेचते हैं। तस्करों के मुताबिक वह अपने घर में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मांग के अनुसार ट्रांजिट कैम्प, सिडकुल, रुद्रपुर क्षेत्र में बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ पंतनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। स्मैक सप्लाई करने वालों पर भी पुलिस तलाश कर रही। एसपी सिटी ने बताया कि टीम को 2500 रुपए ईनाम देने की घोषणा की।
गिरफ्तार महेन्द्र सिंह उर्फ नन्हे निवासी वार्ड 7 आजादनगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर। 2. अरविन्द कुमार निवासी शरीफ नगर इटोवा थाना देवरिया जिला बरेली यूपी। एसओजी ध्एएनटीएफ टीम मेंदृ प्रभारी जसवीर सिंह चैहान,एसओजी एसआई मनोज धौनी, हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डे, नीरज भोज, ललित कुमार, गोविंद के अलावा एएनटीएफ कांस्टेबल सन्तोष रावत, हरीश गोस्वामी,विनोद खत्री, भूपेन्द्र आर्या आदि शामिल रहे। थाना पन्तनगर पुलिस टीम मेंदृ सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद, प्रभारी निरीक्षक पंतनगर राजेन्द्र सिंह डांगी, चैकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कोहली, कृपाल सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button