पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में पदक विजेता खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं।

0
352

देहरादून 14 अगस्त । पुलिस मुख्यालय में अशोक कुमार,पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक,प्रशासन/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि दिनांक 26 जुलाई से 6 अगस्त 2023 तक वीन्नदपेग, कनाडा में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ी ने बहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए टारगेट,फील्ड व 3 डी आर्चरी में मु0आरक्षी संतोष कुमार तथा 5000 मी0 एवं 10000 मी0 दौड़ में मु0आरक्षी राजेश कुमार नें स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया।